[ad_1]
मंडल यातायात प्रबंधक जे संजय कुमार
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
रेल मंत्रालय टूंडला रेलवे स्टेशन को जल्द ही एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाने जा रहा है। इस योजना पर करीब दो सौ करोड़ रुपये का बजट आएगा। स्टेशन पर मल्टीपल कॉम्पलेक्स के अलावा अन्य सुविधाएं मिलेंगी। इस स्टेशन को टूरिज्म का हब बनाने की कार्य योजना पर कार्य चल रहा है।
मंडल यातायात प्रबंधक जे संजय कुमार ने अपने कार्यालय में इस प्रोजेक्ट को बेहतर बनाने, स्टेशन इकॉनोमी का अनुपात बढ़ाने एवं यात्रियों की सहूलियत के लिए सुझाव मांगे हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे की इस योजना से टूंडला की इकॉनोमी भी बढ़ेगी।
जल्द बदलेगी टूंडला जंक्शन की तस्वीर
उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय के आदेशों के बाद टूंडला रेलवे स्टेशन को मडुआडीह स्टेशन से कहीं अधिक बेहतर बनाने के लिए कार्ययोजना तेजी से तैयार की जा रही है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो टूंडला रेलवे स्टेशन की तस्वीर जल्द ही बदल जाएगी।
[ad_2]
Source link