[ad_1]
ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नानी की अस्थियां विसर्जित करने जा रहे युवक की ट्रेन में पिटाई करने की घटना सामने आई है। युवक ने ड्यूटी पर मौजूद टीटीई पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवक का मेडिकल करवाने के बाद जीआरपी ने आरोपी टीटीई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार रात का है। सातरुख थाना उद्योग नगर भरतपुर निवासी कुशलपाल पुत्र नेत्रपाल सिंह परिवार की तीन महिलाओं के साथ नानी की अस्थियां विसर्जित करने के लिए कछला घाट सोरों कासगंज जा रहे थे। कुशलपाल ने बयाना से पैसेंजर ट्रेन पकड़ी थी, लेकिन भरतपुर में वह नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन के बी-2 कोच में चढ़ गए। ड्यूटी पर मौजूद टीटीई गणेश चेकिंग करने के लिए कुशलपाल के पास पहुंचे। कुशलपाल ने टीटीई को आरपीएफ से सेवानिवृत्त हुए पिता का पास दिखाया, लेकिन उसे नहीं माना।
कुशलपाल का आरोप है कि टीटीई नशे में था। उसने, उनकी एक भी बात नहीं सुनी। रुपयों की मांग शुरू कर दी। उन्होंने इस बात का विरोध किया तो टीटीई ने अन्य साथियों को कोच में बुला लिया। उसकी पिटाई की। इससे ट्रेन में हंगामा मच गया। ट्रेन मथुरा जंक्शन पर पहुंची तो कुशलपाल के इस बात की शिकायत जीआरपी अधिकारियों से की। हंगामा बढ़ा तो टीटीई मौके से गायब हो गया।
हंगामे की वजह से प्लेटफार्म पर 26 मिनट रुकी रही ट्रेन
ट्रेन के अंदर पिटाई और हंगामे की वजह से ट्रेन करीब 26 मिनट तक जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म पांच पर रुकी रही। ट्रेन रात 10 बजकर 26 मिनट पर प्लेटफार्म पर पहुंची। 10 बजकर 52 मिनट पर स्टेशन से रवाना हुई।
दर्ज किया गया मुकदमा
मथुरा जंक्शन के जीआरपी थानाध्यक्ष संदीप तोमर ने बताया कि नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन में युवक के साथ पिटाई की घटना हुई है। युवक का मेडिकल कराया है। पीड़ित की शिकायत पर आरोपी टीटीई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link