[ad_1]
ट्रक में लगी आग। सौजन्य: सोशल मीडिया
विस्तार
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डौकी थाना क्षेत्र के नरि गांव के पास बृहस्पतिवार की रात को चलते ट्रक में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक का गोला बन गया। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग का गोला बना ट्रक बृहस्पतिवार की रात आगरा के एत्मादपुर से अस्पताल संबंधी सामान लेकर लखनऊ जा रहा था। आग लगने पर चालक किशन सिंह ने ट्रक को किनारे खड़ा कर दिया और बाहर आकर घटना की सूचना पुलिस को दिया। थानाध्यक्ष डौकी आरपी सिंह, यूपीडा और फायर विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत करने के बाद दमकल कर्मी आग पर काबू पा सके।
कागारौल में बस स्टैंड पर खड़े मिनी ट्रक में लगी आग
कागारौल कस्बा स्थित बस स्टैंड पर खड़े मिनी ट्रक में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आसपास बने मकानों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। करीब छह महीने पहले भी इसी ट्रक में आग लग गई थी। कागारौल का बस स्टैंड कूड़ा डलाव घर बना हुआ है। आसपास के घरों के लोग यहां घर का कूड़ा डाल जाते हैं। लेकिन जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं पहुंच रहा है।
[ad_2]
Source link