[ad_1]
यातायात पुलिस में तैनात सिपाही सुरेंद्र कुमार शुक्रवार की देर शाम हाथी गेट पर ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान शिकोहाबाद रोड की तरफ से एक ट्रक आया। वह शहर में अंदर जा रहा था सिपाही ने चालक को रोका और नो इंट्री की बात कहते हुए बाईपास से निकलने को कहा। इस पर चालक और सिपाही में गहमागहमी होने लगी।
जहां ट्रक के चालक ने सिपाही को लात मार दी। मामला बढ़ने पर ट्रक का चालक ट्रक से नीचे उतर आया जहां भी सड़क पर सिपाही और चालक ने मारपीट होने लगी मारपीट होते देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान होमगार्ड सहित अन्य सिपाही मौके पर जा पहुंचे।
उन्होंने चालक और हेल्पर को पकड़कर कोतवाली में बंद कराया। सिपाही सुरेंद्र कुमार की तहरीर पर कोतवाली में फिरोजाबाद जनपद के एक थाना क्षेत्र निवासी ट्रक के चालक और हेल्पर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कोतवाली नगर के प्रभारी डॉक्टर सुधीर राघव ने बताया सिपाही की तहरीर पर चालक और हेल्पर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दोनों को जेल भेजा जा रहा है।
[ad_2]
Source link