[ad_1]
स्वास्थ्य मेलों में 1844 मरीजों को दिया गया उपचार
– सीएमओ ने कुसमरा पहुंचकर मेले का किया निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी/कुसमरा। जिले के 51 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन हुआ। मेलों में 1844 मरीजों का उपचार किया गया। सीएमओ डॉ.आरसी गुप्ता ने पीएचसी कुसमरा का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां लेबर रूम बंद पाए जाने पर लेबर रूम के संचालन के निर्देश चिकित्साधीक्षक को दिए।
सीएमओ डॉ.आरसी गुप्ता दोपहर को कुसमरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने आरोग्य मेले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेख सहित ओपीडी में आए मरीजों से भी बातचीत की। मरीजों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार की उचित व्यवस्था नहीं है। लेबर रूम तक बंद रहता है। इसके चलते मरीज झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने को मजबूर हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि झोलाछाप से उपचार न लें। सीएमओ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवाइयों का स्टॉक चेक किया। रजिस्टर पूर्ण न मिलने पर जिम्मेदारों को फटकार लगाई। इस दौरान फार्मासिस्ट ताराचंद्र, वार्डब्वॉय कोलंबस, नेहा, रचना पाल, सनी, कमलेश मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link