[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Fri, 07 Jul 2023 00:24:23 (IST)
अब तो ऑटो में बैठने से पहले सोचना पड़ रहा है कि कहीं वारदात न हो जाए. ऑटो गैंग एक के बाद एक लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, बदमाश सवारी से मारपीट के बाद उसका कीमती सामान लूट कर उसे रास्ते में फेंक देते हैं. देर-रात ऑटो में सफर करने वाली सवारियों के मन में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस हर वारदात के बाद जांच करती नजर आ रही है.
आगरा(ब्यूरो)। शहर में एक्टिव ऑटो गैंग रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर ऐसी सवारियों पर निगरानी रखता है, जो सामान लेकर अपने गन्तव्य पर जाने के लिए ऑटो की तलाश में रहते हैं। खाली ऑटो और कम किराया मांगने पर सवारी भी जाने को तैयार हो जाती हंै, वहीं रास्ते चालक के दो अन्य साथी साइड में बैठ जाते हैं। रास्ते में सुनसान स्थान मारपीट करते हैं, जिससे सवारी विरोध करने की स्थिति में नहीं रहती और कीमती सामान लूट कर फेंक देते हैं।
20 हजार, चेन और अंगूठी लूटी
ऑटो में सवार कबाड़ा व्यापारी वाटर बाक्र्स चौराहे से बिजली घर जा रहा था, फोर्ट के पास सुनसान स्थान देखकर व्यापारी से मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाने पर जान से मारकर किले की खाई में फेंकने की बात कहीं, इस पर बदमाशों ने दहशत में आए व्यापारी से 20 हजार रुपए नकद, एक सोने की अंगूठी और चेन लूट ली। इस संबंध में पीडि़त ने थाना ताजगंज मेें मुकदमा दर्ज कराया है। डीसीपी सूरज कुमार ने मामले की जांच कर बदमाशों को पकडऩे के निर्देश दिए हैं।
इंजीनियर से मारपीट कर लूट
दयालबाग क्षेत्र में रहने वाले रोहित सक्सेना लोक निर्माण विभाग में इंजीनियर है। मंगलवार को वे भगवान टॉकिज से ऑटो में टूंडला रेलवे स्टेशन जाने को सवार हुए, रास्ते में कुबेरपुर निकलने के बाद बदमाशों ने रोहित से मारपीट शूरू कर दी। कीमती सामान बैग और नकदी लूट ली, इसके बाद वे उनको बेहोशी की अवस्था में रोड पर फेंक कर भाग गए। पीडि़त ने थाना एत्मादौला में मामले की शिकायत दर्ज की है।
मारपीट की मोबाइल और लूटे 20 हजार
फिरोजाबाद निवासी पवन दो दिन पूर्व दिल्ली से लौट रहे थे, बिजली घर पर आने के बाद वे वाटर बाक्र्स के लिए ऑटो में सवार हुए, जहां रास्ते में ऑटो सवार बदमाशों ने उनके गले पर चाकू रख दिया, जान से मारने की धमकी देते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश उनको यमुना किनारा रोड पर फेंक कर भाग गए। पीडि़त ने कंट्रोल रूम पर घटना की सूचना दी, इसके बाद थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज किया गया।
आरडी के 90 हजार रुपए लूटे
कमला नगर के रहने वाले राजेश गुप्ता ने बताया कि वे बुधवार को मिढाकुर निवासी अपने साले के साथ घर लौट रहे थे। उस समय उन के पास आरडी के 90 हजार रुपए थे, जो बैंक से निकालकर ला रहे थे। रास्ते में भोगीपुरा के पास बदमाशों ने उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरडी की रकम लूट ली। चौकी पर घटना की जानकारी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की है।
महिला से उतरवाए गहने
ऑटो सवार बदमाशों ने महिला से गहने लूट लिए, पीडि़त महिला ऑटो में बैठकर अपने बच्चे के साथ हाथरस जा रही थी, इसी बीच रास्ते में ऑटो चालक और उसके साथी ने महिला लूट की वारदात की, महिला ने वापस रामबाग और चौराहे पर खड़े पुलिसकर्मियों से घटना की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, कुछ देर बाद महिला का पति भी वहां आ गया और उसे अपने साथ ले गया।
ऑटो गैंग ने 24 घंटे में 5 सवारी को लूटने के बाद फेंका
ऑटो में चलने वाले बदमाशों का गैंग सक्रिय हैं। गैंग ने 24 घंटे में पांच वारदात की हैं। गुरुवार को एक और मामला सामने आया। बदमाशों ने बुधवार शाम को वाटर वक्र्स चौराहे से सवार हुए अलीगढ़ के युवक को रास्ते में नशीला पदार्थ खिला बेहोश कर दिया। लूटपाट के बाद सदर में टैंक चौराहे के पास फेंक दिया। अस्पताल में भर्ती युवक ने गुरुवार होश आने पर घटना की जानकारी पुलिस को दी। अलीगढ़ के रहने वाले मोहम्मद शान को अजमेर जाना था। वह बुधवार की शाम को अलीगढ़ से बस से वाटर वक्र्स आए थे। यहां से ऑटो में सवार हुए इसमें दो युवक पहले से बैठे थे। उन्हें लगा सवारी हैं युवकों ने बातचीत के दौरान उन्हें नशीला पदार्थ खिला बेहोश कर दिया। तीन हजार रुपए और मोबाइल लूटने के बाद टैंक चौराहे के पास फेंक गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
ऑटो में बैठने पर डर लगाता है, रात को पुलिस भी एक्टिव रहती है, वे चाहे तो ऑटो चालक से पूछताछ कर उनकी आईडी रख सकती है।
अमित सक्सेना
क्राइम करने वाले जॉब करना नहीं चाहते, वे जल्दी पैसे वाला बनने के लालच में इस तरह की वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस का इसका रिकार्ड मेंटेन करना चाहिए।
मनीष शर्मा
घटनाओं की जांच कर मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुराने बदमाशों के भी रिकॉर्ड खंगालेे जा रहे हैं, जो इस तरह की वारदात को अंजाम देते हैं।
सूरज कुमार, डीसीपी
[ad_2]
Source link