[ad_1]
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म में बैठे यात्री
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश में आगरा से गुजरने वाली ट्रेनें अभी भी समय पर नहीं चल रही हैं। बुधवार को 20 से अधिक ट्रेनें देर से चलीं। सबसे ज्यादा प्रभावित तेलंगाना एक्सप्रेस रही, जो 14 घंटे देरी से आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंची। ट्रेनों के घंटों देरी के कारण स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लगी है। प्रतीक्षालय में बैठने की जगह नहीं मिलने पर प्लेटफॉर्म पर जमीन पर बैठना पड़ा।
आगरा कैंट, आगरा फोर्ट, राजा की मंडी स्टेशन से रोजाना 200 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। खराब मौसम के कारण ट्रेनें घंटों लेट हैं। इससे स्टेशनों पर यात्रियों को परेशानी हो रही है। ठंड भले ही पहले की अपेक्षा कम हुई हो लेकिन प्रतीक्षालय फुल होने से यात्रियों के जमीन पर बैठकर ही समय बिताना पड़ रहा है। इससे उनकी समस्याओं में कमी नहीं आई है।
सदर निवासी विकास आहूजा ने बताया कि उनको पंजाब जाना है। ट्रेन लेट हैं, इस कारण इंतजार करना पड़ा है। कमला नगर की रुचि अग्रवाल ने बताया कि प्रतीक्षालय भी फुल चल रहे हैं। रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि अगले सप्ताह में मौसम साफ होने पर समय पर ट्रेनें चलने लगेंगी।
[ad_2]
Source link