[ad_1]
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोहरे के कारण रफ्तार कम होने से ट्रेनें लेट हो रही हैं। शनिवार को भी 20 से अधिक ट्रेनें 14 घंटे तक देरी से चलीं। यात्रियों को स्टेशनों पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। सर्दी में यात्रियों की हालत खराब हो रही है। बच्चों का बुरा हाल हो रहा है। यात्री प्रतीक्षालय में जगह नहीं मिलने पर प्लेटफार्म और खुले में बैठने को मजबूर हैं।
रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेनों की गति भी कम कर दी है। इस कारण देरी हो रही है। शनिवार को फिरोजपुर कैंट-शिवनी पातालकोट एक्सप्रेस 14:05 घंटे, नई दिल्ली-हैदराबाद तेलंगाना एक्सप्रेस 12:18 घंटे, योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 11:27 घंटे, हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 11 घंटे, हजरत निजामद्दीन-रानी कमलापति स्टेशन शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस 10:06 घंटे देरी से आगरा कैंट स्टेशन पहुंची।
अमृत्तसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस 9 घंटे, हजरत निजामुद्दीन-हैदराबाद दक्षिण एक्सप्रेस और नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम केरला एक्सप्रेस 5-5 घंटे, बरौनी जंक्शन-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस 4:10 घंटे, बंगलूरू-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस 4 घंटे, अमृत्तसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 2:48 घंटे, शिवनी-फिरोजपुर कैंट पातालकोट एक्सप्रेस 3:15 घंटे, हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस 2 घंटे, प्रयागराज-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1:48 घंटा, रानी कमलापति स्टेशन-हजरत निजामुद्दीन वंदेभारत एक्सप्रेस 1:35 घंटा और मुंबई सीएसटी-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 1:19 घंटा देरी से आगरा पहुंची।
500 यात्रियों ने टिकट कराई निरस्त
सर्दी में ट्रेनों की देरी से यात्री परेशान हो रहे हैं। इससे रोजाना 400 से अधिक टिकट निरस्त हो रही हैं। शनिवार को भी करीब 500 यात्रियों ने टिकट निरस्त कराया है। रेलवे ने इनको किराया का भुगतान भी कर दिया है।
क्यूआर कोड से टीटीई ले सकेंगे रेल का किराया
रेलवे ने यात्रियों के लिए एक और सुविधा शुरू की है। अब रेल में टीटीई यात्रियों से क्यूआर कोड से किराया ले सकेंगे। इसका प्रशिक्षण भी दिया गया है। रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन में अगर कोई बिना टिकट यात्रा कर रहा है। तय टिकट से अन्य में यात्रा करते हुए, अनबुक्ड सामान लेकर जाने और अनियमित यात्रा करते वक्त पकड़ने पर टीटीई क्यूआर कोड को जनरेट करेंगे। इस पर यात्री अपने फोन से स्कैन कर भुगतान कर सकेंगे। इसकी रसीद भी यात्री को दी जाएगी।
[ad_2]
Source link