[ad_1]
जिला अस्पताल मैनपुरी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी में बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में एक नाटकीय दृश्य देखने को मिला। अस्पताल में प्रशिक्षणरत एक नर्स ने ब्लेड से अपने हाथ की नसों को काट लिया। नर्स के हाथ में खून बहता देख स्टाफ के अन्य लोगों ने इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी। अस्पताल प्रशासन ने तुरंत नर्स के परिजन को बुलाकार उसे घर भेज दिया।
जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में स्टाफ नर्सेस प्रशिक्षणरत है। बृहस्पतिवार को सुबह करीब 12 बजे एक प्रशिक्षण प्राप्त कर रही एक नर्स ने ब्लेड से अपने हाथ की नसों को काटना शुरू कर दिया। पास में खड़ी एक दूसरे स्टाफ नर्स ने इसको देखा तो तुरंत उसको पट्टी बांधी और सूचना उच्चाधिकारियों को दी। अस्पताल प्रशासन ने स्टाफ नर्स के परिजन को बुलाया और कहा कि इस प्रकार की लड़की यहां प्रशिक्षण नहीं प्राप्त कर सकती और उसे घर भेज दिया।
प्रेम प्रसंग का है मामला
स्टाफ के लोगों की मानें तो पहले भी संबंधित नर्स ने इस प्रकार की घटना की थी तब उसे चेतावनी दी गई थीं। सीएमएस डॉ. मदनलाल का कहना था कि प्रशिक्षणरत एक लड़की ने अपने हाथ में ब्लेड मार लिया था, जिसकी जानकारी उसके परिजनों को देने के बाद उसे घर भेज दिया गया है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।
[ad_2]
Source link