[ad_1]
मथुरा में दर्दनाक हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के राया में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। बताया गया है कि तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में बैठे दोनों युवकों बुरी तरह जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
ये हादसा राया के सादाबाद रोड़ पर गांव खजूरी के समीप हुआ। लोगों ने बताया कि कार की गति काफी अधिक थी। कार अचानक अनियंत्रित हो गई और वो पेड़ से टकरा गई। हादसे को देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को उपचार के लिए कहीं भेजती, तब तक दोनों की जान चली गई।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
[ad_2]
Source link