[ad_1]
रोड पर लोगों को वीडियो दिखाते सिपाही
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हेलमेट नहीं पहनने से भाई की जान चली गई तो यातायात पुलिस के सिपाही ऋषिपाल ने लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। ड्यूटी के दौरान वह न सिर्फ यातायात नियम बताते हैं, बल्कि मोबाइल में गंभीर दुर्घटनाओं के वीडियो दिखाकर लोगों को सचेत भी करते हैं। यह भी बताते हैं कि एक हादसे में जान तो जाती है, परिवार को भी जिंदगीभर दर्द झेलना पड़ता है। सिपाही की पहल को लोगों के साथ विभागीय अधिकारी सराह रहे हैं।
मुजफ्फरनगर के शामली के रहने वाले यातायात पुलिस के सिपाही ऋषिपाल ने बताया कि वह पीएसी में तैनात थे। वर्ष 1991 में भर्ती हुए थे। उन्होंने यातायात पुलिस का प्रशिक्षण लिया। 6 महीने पहले आगरा में तैनाती मिली। दो साल पहले उनके भाई संदीप की हादसे में मौत हो गई थी। वह हेलमेट नहीं पहने था। भाई की मौत का दर्द आज भी उनके दिल में है। तभी उन्होंने सोच लिया कि वह लोगों को जागरूक करेंगे।
चौराहे पर दिखाते हैं वीडियो
ऋषिपाल इन दिनों सुभाष पार्क पर ड्यूटी कर रहे हैं। रेड लाइट होने पर जब वाहनों को लोग रोकते हैं, तब वो ऐसे लोगों को देखते हैं, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना होता है, तेज गति में आते हैं, सीट बेल्ट नहीं लगी होती है, बाइक पर तीन सवारी चलते हैं। वह हाथ में मोबाइल लेकर वीडियो दिखाते है। कहते हैं कि दो पहिया वाहन से होने वाले हादसों में सिर में चोट लगती है। इससे जान चली जाती है। निर्धारित गति में वाहन चलाएं। तेज रफ्तार भी हादसों का कारण बन रही है। सीट बेल्ट लगाएं। कंपनी के हेलमेट का प्रयोग करें। चालान के लिए नहीं जान बचाने के लिए पहनें हेलमेट। इस पर लोग भी उन्हें सराह रहे हैं।
[ad_2]
Source link