[ad_1]
अंधेरे में डूबा बाईपास
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा के पिलुआ से लेकर मानपुर तक बाईपास पर रात के समय अंधेरा छाया रहता है। उद्योग बंधु की बैठक में मुद्दा उठा तो इसे एनएचआई के अधिकारियों ने नकार दिया। इस पर व्यापारियों ने फोटो और वीडियो बनाकर डीएम को अंधेरा रहने के सबूत दिए हैं। व्यापारियों ने बाईपास पर बंद लाइटों के फोटो और वीडियो डीएम को व्हाट्सएप पर भेजे हैं।
पिलुआ से मानपुर तक 15 किलोमीटर नेशनल हाईवे पर बाईपास बना हुआ है। लाइटों की व्यवस्था की गई है जिससे रात के समय बाईपास पर अंधेरा न रहे। लेकिन यहां अधिकांश लाइटें बंद रहती हैं और अंधेरा रहता है। 21 सितंबर को कलक्ट्रेट में उद्योग बंधु की बैठक हुई थी। जिसमें व्यापारी नेताओं ने यह मुद्दा जिलाधिकारी के सामने उठाया। इस पर एनएचएआई के अधिकारियों ने अंधेरा रहने की बात को नकार दिया। इसके बाद व्यापारी 22 सितंबर की रात बाईपास पर पहुंचे। उन्होंने लाइटें बंद होने के फोटो और वीडियो बनाकर डीएम सहित हाईवे के अधिकारियों को भेजे हैं। व्यापारियों का कहना है कि अधिकारियों द्वारा मामले को टरका दिया जाता है। इसी को लेकर वह हाईवे पर पड़ताल करने गए थे।
एटा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल राठी ने बताया कि उद्योग बंधु की बैठक में एनएचएआई के अधिकारियों की कोशिश रही कि मामला नकार दिया जाए। डीएम तक हकीकत पहुंचाने के लिए बाईपास पर बंद लाइटों के फोटो उन्हें भेजे हैं। वहीं एटा उद्योग व्यापार मंडल के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रसून वार्ष्णेय ने बताया कि बाईपास पर अंधेरा रहता है। एनएचएआई की पेट्रोलिंग वैन भी नहीं नजर आती है। लाइटें बंद रहने से बड़ा हादसा हो सकता है।
[ad_2]
Source link