[ad_1]
कानपुर में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से हुए हादसे में 26 श्रद्धालुओं की मौत होने के बाद पुलिस सतर्क तो हुई है। शासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को लेकर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने मंगलवार से सवारी लेकर चलने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली एवं लोडर वाहनों को चेक भी कराया, लेकिन सोरोंजी-सहावर मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर किसी की नजर नहीं पड़ी। नतीजन एक और हादसा हो गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में अक्सर लोग सवार होकर गंगा स्नान, मेला व अन्य यात्राओं में निकलते हैं। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो जाती हैं। लोडर वाहनों में भी सवारियां ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लागू कर दिया गया है। अब ट्रैक्टर ट्राली व लोडर वाहनों में सवारियों को ले जाने पर कार्रवाई होगी।
[ad_2]
Source link