[ad_1]
आगरा पुलिस की गाड़ी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के फतेहपुर सीकरी में तेज गति से ट्रैक्टर चलाने से टोकने पर चालक ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तहसील प्रचारक को पीट दिया। उसका मोबाइल भी तोड़ डाला। इस पर थाने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी को ट्रैक्टर समेत रुपवास से हिरासत में ले लिया है।
तहसील प्रचारक भारत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह साथी डॉ. महादेव के साथ गांव बर्नामई गए थे। बुधवार की शाम सीकरी लौट रहे थे। रास्ते में सुनहरा कट के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर से वह टकराने से बचे। बाइक लेकर खेत में चले गए थे। इस पर उन्होंने ट्रैक्टर चालक को लापरवाही से चलाने पर टोका था। आरोप है कि इस पर चालक ने उनसे गाली गलौज की ओर हाथापाई कर दी।
मोबाइल भी छीनकर तोड़ दिया सूचना पर जिला प्रचारक जितेंद्र, संतोष आदि थाने पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस आयुक्त को भी दी। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया एवं पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस करके राजस्थान के रुपवास क्षेत्र से ट्रैक्टर समेत चालक को हिरासत में लिया गया है। पीड़ित ने चालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link