[ad_1]
एलिवेटिड मेट्रो स्टेशन के लिए बिछाया जा रहा ट्रैक
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के फतेहाबाद रोड पर निर्माणाधीन तीन एलिवेटिड मेट्रो स्टेशन के लिए मंगलवार से ट्रैक बिछाने का काम शुरू हो गया। ताज पूर्वी गेट स्टेशन से पुरानी मंडी चौराहा पर प्रस्तावित रैंप तक करीब 3.50 किलोमीटर लंबा मेन लाइन का ट्रैक बिछेगा। इससे पहले पीएसी मैदान में बन रहे डिपो में 2.5 किमी. लंबा ट्रेन की टेस्टिंग के लिए ट्रैक बिछ चुका है।
सबसे पहले ताजपूर्वी गेट स्टेशन के डेड एंड पर बसई स्टेशन के प्लिंथ बीम के बीच कॉस्टिंग करते हुए ट्रैक बिछाया जाएगा। ट्रैक बैलास्टलेस तकनीक से बनेगा। पारंपरिक ट्रैक की तुलना में यह अधिक मजबूत होता है। बैलास्टलेस ट्रैक पर घर्षण कम होने से ट्रेन जल्दी नहीं घिसतीं। बायडक्ट में बिछाए जा रहे इस ट्रैक के लिए क्रेन मशीनों की मदद ली जा रही है।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) के अधिकारियों के अनुसार फतेहाबाद रोड स्टेशन पर बने क्रॉस ओवर की मदद से ट्रेन को मुख्य और डिपो लाइन पर बदला जा सकेगा। तीन एलिवेटिड स्टेशन के बाद तीन भूमिगत स्टेशन तैयार होंगे। इन 6 स्टेशनों के बीच मार्च 2024 तक आगरा में मेट्रो का ट्रायल प्रस्तावित है।
[ad_2]
Source link