[ad_1]
शीशमहल पार्क का वॉच टावर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में उद्यान विभाग ने ताजमहल के पश्चिमी गेट के पास स्थित शीशमहल पार्क में वॉच टावर बनाया है, जहां से हरियाली के बीच खुशबूदार पौधों की मौजूदगी में ताजमहल का दीदार किया जा सकता है। एक बार में 100 सैलानी इस वॉच टावर से दीदार कर सकते हैं। यहां से पर्यटक ताजमहल, आगरा किला, मेहताब बाग और यमुना नदी का शानदार नजारा देख सकेंगे। दिवाली से पहले इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।
उप निदेशक उद्यान कौशल कुमार नीरज ने बताया कि पहले सुरक्षा की दृष्टि से नजर रखने के लिए शीशमहल टीले पर वॉच टावर बनाया गया था, जो जर्जर हो गया था। उसे तोड़कर पर्यटकों के लिए नए वॉच टावर का निर्माण किया गया है।
पार्क में प्रवेश के लिए लगेगा टिकट
शीशमहल पार्क को विकसित करने में 72 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। पार्क में वॉच टॉवर और पाथवे के निर्माण का काम पूरा हो चुका है। पार्क में फुलवारी समेत अन्य पौधों का रोपड़ कर दिया गया है। पार्क का विधिवत उद्घाटन होने के बाद सैलानी टिकट खरीदकर पार्क में प्रवेश कर सकेंगे।
[ad_2]
Source link