[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
फिरोजाबाद हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी ब्रज प्रांत के पदाधिकारियों ने शनिवार को एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने शहर के सेंट जॉन्स स्कूल के प्रधानाचार्य पर छात्रों के माथे से तिलक और हाथ से कलावा उतारने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की।
महानगर अध्यक्ष मधुरिमा वशिष्ठ का आरोप है, कि थाना लाइनपार क्षेत्र में संचालन सेंट जॉन्स स्कूल में मंगलवार को कुछ छात्र अपने माथे पर तिलक लगाकर और हाथ में कलावा पहनकर गए थे। प्रधानाचार्य ने गीले कपड़े से तिलक हटवाते हुए कलावा भी उतरवा लिए। हिंदू जागरण मंच के महानगर संयोजक रंजीत सिंह का कहना था, कि प्रधानाचार्य द्वारा हिंदुत्व के संस्कारों का दमन किया जा रहा है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए प्रधानाचार्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। अन्यथा की स्थिति में हिंदूवादी संगठनों के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। मौके पर पूजा शर्मा, पूजा जादौन, अनीता सिंह, जयश्री जादौन, बैबी वर्मा, सुनील प्रताप सिंह, दीपक यादव आदि उपस्थित रहे।
प्रिंसिपल फादर विनोय ने बताया कि ‘हमारे स्कूल में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। स्कूल में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है। सुबह प्रार्थना में भी सर्व धर्म प्रार्थना हो रही है। कई वर्ष से स्कूल संचालित हो रहा है, लेकिन इस तरह की कोई शिकायत नहीं हुई है। अगर किसी छात्र के साथ में ऐसा हुआ है तो छात्र या संगठन को पहले हमें सूचित करना चाहिए था। सभी आरोप गलत हैं।’
[ad_2]
Source link