[ad_1]
demo
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के थाना रकाबगंज में एक ग्राहक ने चश्मे की दुकान के संचालक और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि दुकान संचालक और अन्य ने मारपीट की। एक हाथ का अंगूठा चबा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये है मामला
पीएनटी कॉलोनी, आगरा कैंट निवासी पियूष अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि 14 अक्तूबर को वो पत्नी सविता के साथ पुरानी ईदगाह कॉलोनी स्थित पैंगोरिया चश्मे वाले की दुकान पर गए थे। चश्मा नंबर चेक करने के लिए दिया। दुकान संचालक ने चश्मा चेक करने के बाद बेतुके अंदाज में सौ रुपये मांगे। पहले नहीं बताया था कि चश्मा और आंख चेक करने के सौ रुपये लगते हैं। विरोध किया तो आरोप है कि संचालक ने चश्मा अपने पास रख लिया। हाथापाई और मारपीट करने लगा।
पत्नी से भी की हाथापाई
बीचबचाव करने पर पत्नी के साथ भी हाथापाई की। दुकान संचालक के साथ दो अन्य भी आ गए। इनमें से एक ने बाएं हाथ का अंगूठा दांत से ऐसा काटा कि कुछ हिस्सा अलग हो गया। पुलिस ने मेडिकल कराया।
प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से प्रमाण मिले हैं। दुकान संचालक और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Source link