[ad_1]
बच्चे का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र के गांव धरैरा में सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में गिरकर तीन साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, करीब दो महीने पहले सड़क की पटरी की मरम्मत के लिए मिट्टी खोदी गई थी। बाद में इस गड्ढे को भरा नहीं गया। बारिश में इसमें पानी भर गया था।
हादसा मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे हुआ। गांव धरैरा निवासी हरगोविंद का बेटा चिराग घर के बाहर खेल रहा था। हरगोविंद का घर सड़क के किनारे है। मां रूकेश देवी घरेलू काम निपटा रही थी। दादी राधा देवी ने चिराग को गड्ढे में गिरा देखा। उन्होंने शोर मचाया और उसे निकाला।
बच्चे के पिता करते हैं मजदूरी
परिजन बच्चे को लेकर डॉक्टर के पास गए, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन ने बताया कि चिराग दो बहनों भूमिका और प्राची का इकलौता भाई था। हरगोविंद आगरा में मजदूरी करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हरगोविंद के घर के सामने की यह सड़क खंदौली, धरैरा व अन्य गांवों को हाईवे से जोड़ती है।
[ad_2]
Source link