[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
ताजनगरी में अब नकली अंडरवियर भी बेचे जा रहे हैं। ग्राहकों को ब्रांडेड का झांसा देकर धोखाधड़ी की जा रही है। कंपनी की टीम ने पुलिस की मदद से सुभाष बाजार में छापा मारा तो यह सच सामने आया। तीन दुकानदारों को पकड़ लिया गया। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उनसे नकली अंडरवियर भी बरामद किए गए। पुलिस विवेचना कर रही है।
कोलकाता की ऑलवेज डिटेक्टिव सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव हबीब उर रहमान और जांच कार्यकर्ता देशपाल सिंह ने दो दिन पहले एसएसपी से शिकायत की थी। वह माचो कंपनी के मामले में जांच के लिए नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि सुभाष बाजार में माचो कंपनी के नकली अंडरवियर बेचे जा रहे हैं। इस पर कार्रवाई की मांग की। मामले में थाना मंटोला पुलिस को जांच के आदेश किए गए।
पुलिस ने दुकानदारों को पकड़ा
पुलिस ने बाजार में पहुंचकर दुकानदार पथवारी निवासी अतुल कुमार, गिरधर लाल त्रिलोक चंद के दुकानदार विजय नगर कॉलोनी निवासी राजेंद्र कुमार और प्रकाश ड्रेसेस के दुकानदार कमला नगर निवासी रवि प्रकाश अग्रवाल को पकड़ लिया गया। आरोप है कि दुकानों पर माचो के नाम से नकली अंडरवियर की बिक्री की जा रही थी। मामले में हबीब उर रहमान की तहरीर पर धोखाधड़ी, कापीराइट अधिनियम और ट्रेडमार्क अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया।
[ad_2]
Source link