[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sun, 13 Nov 2022 00:28:53 (IST)
फतेहाबाद रोड के पलिया में सड़क हादसे में सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करने पर तीन कार सवारों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य घायल हो गए, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से रोजाना वाहन चालकों को अवेयर किया जा रहा है लेकिन इसके बाद भी वाहन चालक रूल्स की अनदेखी कर रहे हैं. हादसे में मृत सवारों ने अगर, सीट बेल्ट का प्रयोग किया होता तो शायद आज वो जिंदा होते.
आगरा(ब्यूरो)। आगरा-फतेहाबाद रोड पर देर-रात करीब 11 बजे लखनऊ की ओर से आ रही एक कार तेज स्पीड के साथ पलिया गांव के पास पेट्रोल पंप के सामने पेड़ से टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराने पर उसके परखच्चे उड़ गए। धमाका इतना तेज था कि आसपास के सभी लोग आवाज सुनकर मौके पर दौड़ पड़े।
#Agra में दर्दनाक हादसा। पेड़ से टकराई बेकाबू कार। तीन युवकों की मौत दो घायल। #AgraNews @mkrishna111087 pic.twitter.com/a9Vi6kQAjm
— inextlive (@inextlive) November 12, 2022
तीनों की जा चुकी थी जान
फतेहाबाद में दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार में तीन युवकों की मौत हो चुकी थी जबके उनके दो साथी घायल अवस्था मिले। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसका हॉस्पीटल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने की तीनों की शिनाख्त
हादसे में मरने वाले तीन युवक फिरोजाबाद के जाटवपुरी के रहने वाले थे। इनकी शिनाख्त पुलिस ने इमरान पुत्र अरशद अली, नासिर पुत्र शाहबुद्दीन, जबी पुत्र नहीम के रूप में की गई है। जबकि वकास और आवेश गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
बारात में शामिल होने गए, आए शव
सड़क दुर्घटना में तीन दोस्तों की मौत के बाद फतेहाबाद मेें घटना दिनभर चर्चा का विषय बनी रही। वहीं शादी वाले घर में भी मातम सा छाया रहा। तीनों दोस्त शुक्रवार शाम को अपने दोस्त की बारात में शामिल होने निकले थे, लेकिन शनिवार की शाम उनके शव वापस आए। मृतक के परिजनों के अनुसार फिरोजाबाद क्षेत्र के मुहल्ला हबीबगंज निवासी इरफान की बारात शुक्रवार को राजस्थान, धौलपुर के गांव सैपऊ गई थी। रात 10.30 बजे इरफान का पड़ोसी व दोस्त कलामउल्ला खां (22) अपने छोटे भाई ओवैश की कार से मुहल्ले के ही दोस्त इमरान (23), जाटवपुर निवासी मुहम्मद नासिर (23) और राजपूताना बकार के साथ बारात में शामिल रवाना हुआ था। कार ओवैश चला रहा था।
फतेहाबाद में चालक ने खोया नियंत्रण
फतेहाबाद क्षेत्र में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में कलामउल्ला खां, इमरान और मुहम्मद नासिर की मौत हो गई जबकि ओवैश व बकार गंभीर घायल हो गए। रात 12 बजे सूचना मिलते ही तीनों के परिवार में कोहराम मच गया। उनके परिजन आगरा रवाना हो गए। शनिवार शाम को तीनों के शव उनके घर आए।
इमरान की शादी की चल रही थी तैयारी
घटना में दम तोडऩे वाले 23 वर्षीय इमरान की शादी जनवरी में होनी थी। गोद भराई 15 दिन पहले हुई थी। उनकी शादी कोटला मुहल्ले में तय हुई थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। इस दुर्घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दुर्घटना में घायल बकार नगर निगम में कंप्यूटर आपरेटर के पद पर काम करता है।
घटना रात की है, पलिया के पास कार एक पेड़ से टकरा गई, दुर्घटना में तीन कार सवारों की मौत हो चकी है, जबकि दो लोग घायल हैं। शवों की शिनाख्त की गई है। सभी कार सवार दोस्त की बारात में शामिल होने जा रहे थे।
आलोक सिंह, थाना प्रभारी फतेहाबाद
सीट बेल्ट लगाने से कार के एयर बैग ओपन हो जाते हैं, इससे दुर्घटना से बचा जा सकता है, अगर, सीट बेल्ट नहीं लगी हैं तो एयर बैग भी नहीं खुलेगा और जान भी जा सकती है।
अरुण चंद, एसपी ट्रैफिक
[ad_2]
Source link