[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Tue, 20 Feb 2024 09:18 AM IST
arrested demo
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कासगंज में पुलिस परीक्षा के दूसरे दिन दो केंद्रों पर दो सॉल्वरों के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने दोनों सॉल्वरों एवं दो अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं। पुलिस ने रविवार को गिरफ्त में आए दोनों साल्वर एवं एक अभ्यर्थी को जेल भेज दिया है। जबकि एक अभ्यर्थी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। मामले की रिपोर्ट आयोग को भेजी गई है। इटावा पीएसी के जवान के खिलाफ पीएसी वाहिनी के कमांडेंट को रिपेार्ट भेज दी है।
परीक्षा के दौरान सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज में पीएसी का आरक्षी हरीश यादव निवासी इटौरी मटसेना फिरोजाबाद अपने भाई कामेश के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया।शैमफोर्ड स्कूल पर अमर यादव परीक्षार्थी मोनू की परीक्षा देते पकड़ा गया। पुलिस ने दोनों साॅल्वर के अलावा कामेश को भी गिरफ्तार कर लिया। जबकि मोनू पुलिस की पकड़ में नहीं आया। केंद्र व्यवस्थापकों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने रविवार को गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया। जबकि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
कोतवाली प्रभारी सुधीर राघव ने बताया कि तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया है। चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पीएसी के आरक्षी के संंबंध में सूचना कमांडेंट को भेजी गई है। जिससे उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। परीक्षा प्रबंधक डॉ. जयंत गुप्ता ने बताया कि सॉल्वर पकडे जाने की सूचना आयोग को भेज दी गई है।
उत्तर पुस्तिकाओं को किया गया रवाना
जिले में दो दिन हुई पुलिस भर्ती परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित रखा गया था। आयोग के निर्देश के बाद इन उत्तर पुस्तिकाओं को कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को जिले से भेज दिया गया। उत्तर पुस्तिकाओं को गाडी़ के माध्यम से भेजा गया है। साथ में पुलिस कर्मी भी भेजे गए हैँ। जिससे निर्धारित स्थल तक उत्तर पुस्तिकाएं सुरक्षित पहुंच सकें।
[ad_2]
Source link