[ad_1]
आगरा पुलिस की गाड़ी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के किरावली में फाइनेंस कर्मचारी की आंखों में मिर्च झोंककर लूटपाट करने वाले बदमाशों की यमुना एक्सप्रेस-वे के नजदीक नादऊ मोड़ पर शनिवार तड़के मुठभेड़ हुई। दो बदमाश गोली से घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीसरे बदमाश को जेल भेजा है। बदमाशों के पास से लूट की रकम में से करीब 43 हजार रुपये और असलहा बरामद किए हैं।
एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि खंदौली क्षेत्र में लूट के इरादे से घूम रहे बदमाशों की सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीमों ने एक्सप्रेस-वे के आसपास चेकिंग शुरू कर दी। नादऊ मोड़ पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने पुलिस को देखकर गोलियां चला दीं। खुद को घिरता देखकर बदमाश बाइक छोड़कर खेतों में भाग निकले। पुलिस ने पीछा करके जवाबी फायरिंग की।
इस दौरान हाथरस के सहपऊ निवासी पवन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। खेतों में जाकर देखा तो राहुल और हरिया उर्फ हरिचंद निवासी हाथरस गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल भेजा गया। एसीपी सुकन्या शर्मा बताया है कि यह तीनों शातिर बदमाश हैं। थाना किरावली में 12 दिन पूर्व फाइनेंस कर्मी सत्यवीर सिंह की आंखों में मिर्च डालकर लाखों रुपये की लूट की थी। वहीं मथुरा के फरह में ही लूटपाट की थी।
[ad_2]
Source link