[ad_1]
बांकेबिहारी मंदिर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के वृंदावन में बिजली निगम की लापरवाही सामने आई है। बृहस्पतिवार को बारिश के दौरान ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर मार्ग में लगे भूमिगत बिजली बॉक्स में करंट आने से पास से निकलीं तीन गायें करंट की चपेट में आ गईं। गनीमत रही कि इस दौरान इस मार्ग से कोई श्रद्धालु नहीं गुजर रहे थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। गायों के मरने के बाद आक्रोशित गो-भक्तों ने विद्युत निगम के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
बांकेबिहारी मंदिर जाने वाले मार्ग तेली पाड़ा पर बारिश के बीच सड़क पर करंट दौड़ गया। खुले पड़े बॉक्स और उनसे निकल रहे खुले तारों की वजह से सड़क पर करंट आ गया। जिस समय करंट फैला उस समय वहां से तीन गायें निकल रहीं थीं। तीनों गाय करंट की चपेट में आकर मर गईं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शहर में जगह-जगह बिजली के पैनल बॉक्स खुले पड़े हैं। विभाग ने अंडरग्राउंड लाइटिंग तो कर दी लेकिन सुरक्षा का प्रबंध नहीं किया।
स्थानीय लोगों ने मृत गायों के मुंह में गंगाजल डाला, चंदन लगाया और धोती शॉल आदि डालकर अंतिम विदाई दी। गोसेवा मिशन के डॉ. गोविंद सिंह ने बताया कि यह विद्युत अधिकारियों की लापरवाही है। इधर गायों के मरने के बाद कांग्रेस के नगर अध्यक्ष नूतन बिहारी पारिख ने भी विद्युत निगम के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए इसके लिए जवाबदेही तय करने की बात कही।
28 मार्च को युवक की हुई थी मौत
बिजली विभाग की लापरवाही से ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के गेट नंबर चार के पास विद्युत तार में आए करंट से दुसायत निवासी युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के परिवार ने मुकदमा भी लिखाया था लेकिन इसके बाद भी विद्युत अधिकारियों में कार्य के प्रति सुधार नहीं आया है।
[ad_2]
Source link