[ad_1]
राधाकुंड में श्रद्धालुओं की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के राधाकुंड में राधा नाम के जप के साथ बड़ी संख्या श्रद्धालुओं ने अहोई अष्टमी के अवसर पर सोमवार आधी रात से मंगलवार सुबह तक आस्था की डुबकी लगाई। संतान की इच्छा लेकर पहुंचे श्रद्धालु स्नान के बाद मनोकामना पूर्ति की उम्मीद लेकर लौटे। कोरोना काल के चलते दो साल से बंद स्नान में इस बार उम्मीद से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। देश के विभिन्न प्रांतों के साथ ही विदेशों से भी श्रद्धालु आए।
गिरिराज तलहटी में मुड़िया मेला के बाद राधाकुंड में एक दिन का अहोई अष्टमी पर्व के रूप में विशाल मेला लगता है। इस पर्व से पूर्व ही कार्तिक नियम सेवा में हजारों भक्त डेरा डाल लेते हैं। देश के कोने-कोने से दंपती संतान की इच्छा और मनोकामनाएं लेकर पहुंचे। भीड़ को देखते हुए डीएम पुलखित खरे और एसएसपी अभिषेक यादव खुद व्यवस्थाएं संभाले रहे। आईजी नचिकेता झा ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नगर पंचायत प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सजग नजर आया। मेला सकुशल संपन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।
एसपी देहात त्रिगुन बिसेन, सीओ राम मोहन शर्मा, थानाध्यक्ष नितिन कसाना, चौकी इंचार्ज राघवेंद्र कुमार सिंह, ईओ महेंद्र कुमार सिंह, लिपिक भीम सिंह, रंजीत सिंह, मनोज गौड़, मनोज जयसवाल, एसडीएम डॉ. सुरेश चंद्र, तहसीलदार अजीत कुमार, नायब तहसीलदार विजय श्याम दुबे, लेखपाल ब्रज भूषण अवस्थी, पवन कुमार, गोवर्धन सीएचसी के मुख्य चिकित्सक डॉ. विजेंद्र सिसोदिया, विष्णुन रावत, जितेंद्र कौशिक, राम जोशी, विष्णु रावत, पंकज खंडेलवाल, राकेश कौशिक, दानी शर्मा, लक्ष्मी कांत मिश्रा, गोताखोर विष्णु ठाकुर की पूरी टीम का सहयोग रहा।
[ad_2]
Source link