[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Thu, 22 Feb 2024 00:35:58 (IST)
फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र की तीसरी सांसद खेल स्पर्धा के तहत बुधवार को विकसित भारत संकल्प नमो दौड़ का का आयोजन हुआ. दौड़ कागारौल स्थित रफी अहमद किदवई इंटर कालेज से शुरू होकर मिनी स्टेडियम अकोला तक हुई. दौड़ का शुभारंभ सांसद राजकुमार चाहर, मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने किया.
आगरा(ब्यूरो)। अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता बलबीर ङ्क्षसह ने की। जगनेर चेयरमैन कुलदीप, अकोला ब्लाक प्रमुख रङ्क्षवद्र ङ्क्षसह, ब्लाक प्रमुख उत्तम ङ्क्षसह काका, ब्लाक प्रमुख सोनू व अन्य लोग मौजूद रहे।
130 युवा और 26 युवतियों ने लिया भाग
दौड पांच किलोमीटर की हुई। जिसमें 130 बालक और 26 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। महिला श्रेणी में प्रथम विजेता शिवानी दिवाकर, द्वितीय विजेता नीरू वर्मा, तृतीय विजेता शिवानी रहीं। वहीं पुरुष श्रेणी में प्रथम विजेता श्याम ङ्क्षसह, द्वितीय विजेता पुष्पेंद्र, तृतीय विजेता जीतू रहे। विजेताओं को 21 हजार, 11 हजार व 5100 रुपये की नगद धनराशि, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
चार मिनी स्टेडियम के निर्माण की तैयारी
खिलाडिय़ों को सम्मानित करने के बाद सांसद राजकुमार चाहर ने बताया पीएम मोदी से चार सौ करोड़ रुपए क्षेत्र के विकास के लिए मंजूर कराए हैं। जिसका कार्य चल रहा है। इसके साथ बाह, खेरागढ़, फतेहाबाद और फतेहपुर सीकरी तहसील में स्टेडियम बनाए जाने का तैयारी है।
[ad_2]
Source link