[ad_1]
Agra: गार्ड के चकमा देकर गेट बंद कॉलेनी में घुसे चोर, डॉक्टर के घर से लाखों के गहने किए पार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा के कमला नगर थाना क्षेत्र में गेट बंद कॉलोनी ब्रज धाम फेस वन में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। दंत चिकित्सक के बंद मकान के मैन गेट का ताला तोड़कर करीब आठ लाख के गहने व नगदी ले गए। वहीं दूसरे मकान में हलचल होने पर चोर भाग गए। चोरों के कॉलोनी के अंदर आने-जाने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बृज धाम कॉलोनी फेस वन निवासी दंत चिकित्सक डॉ निखिल ढींगरा ने बताया कि मंगलवार को वह परिवार के साथ कमला नगर ई ब्लॉक निवासी अपने बड़े भाई डॉ दीपक ढींगरा के घर पर गए हुए थे। रात को परिवार सहित भाई के घर पर ही रुक गए। सुबह घर आकर देखा तो में गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो तीन कमरों के साथ अलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था। सामान फर्श पर बिखरा पड़ा था।
चेक करने पर पता चला कि चोर घर में रखे करीब आठ लाख के गहनों के साथ नगदी भी ले गए। पूजा के मंदिर में रखे खुले रुपए भी नहीं छोड़े। चोर कॉलोनी के गेट का दूसरा दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे थे। चोरों के कॉलोनी में आने से लेकर जाने तक की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरो की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है।
[ad_2]
Source link