[ad_1]
थाना ताजगंज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश आगरा में ताजगंज थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर चोरों ने शुक्रवार की रात 12 दुकान और गोदामों के ताले तोड़कर लाखों का माल पार कर दिया। सुबह दुकानदारों ने हाल देखा तो हंगामा शुरू हो गया। इसके पहले चोरों ने सिकंदरा और जगदीशपुरा में भी दो घरों में बंधक बनाकर लूटपाट की। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है।
ताजगंज में नवादा बाजार, हलवाई वाली गली में 12 दुकानों, गुड़िहाई मंडी मिल्टन पब्लिक स्कूल के पास दो गोदामों के ताले तोड़ नकदी व सामान चोर ले गए। पास में ही सराफा बाजार है। मगर, वहां दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे होने की वजह से चोर नहीं गए। सुबह दुकान खोलने पर स्थानीय दुकानदारों को घटना के बारे में जानकारी हुई। उन्होंने अन्य दुकानदारों को घटना के बारे में बताया। मौके पर पहुंचकर सभी ने शटर उठाकर दुकानों के अंदर सामान देखा। इसके बाद पता चला कि परचून, हार्डवेयर, पेंट की दुकानों के साथ टेंट और कूलर के गोदाम में चोरी हुई।
[ad_2]
Source link