[ad_1]
सोना।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में खुद को पुलिस अधिकारी बताकर टप्पेबाजों ने जयपुर के सराफ के कर्मचारी से 13 लाख रुपये का सोना और रुपये लूट लिए। कर्मचारी ट्रेन से कोलकाता से जयपुर जा रहा था। आगरा कैंट स्टेशन पर दो लोगों ने सीट पर आकर वारदात की। पीड़ित सराफ दो महीने तक विभागीय कार्रवाई समझता रहा। पर, किसी विभाग से चेकिंग की बात सामने नहीं आने पर पुलिस उपायुक्त से शिकायत की।
मामले में थाना शाहगंज में केस दर्ज किया गया है। पटेल नगर, जयपुर निवासी मनीष सोनी की मंसा ज्वेलर्स के नाम से सोने के जेवरात की फर्म है। उन्होंने पुलिस को बताया कि फर्म में माधोपुर निवासी प्रदीप सिंह कर्मचारी है। दो महीने पहले उसे 200 ग्राम 640 मिलीग्राम सोना देकर उसे कोलकाता भेजा था। मगर, वहां पर काम नहीं बना।
[ad_2]
Source link