[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 19 Jan 2024 12:47 AM IST
गंजडुंडवारा। नगर के राजाराम चौराहा पर थोक किराना की दुकान से चोरों ने 2.30 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। मामले में दुकान स्वामी ने तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। घटना पास के ही एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है।
नगर के राजाराम चौराहा के समीप थोक किराना की दुकान है। दुकान स्वामी अमित कुमार का कहना है कि वह बुधवार की देर शाम दुकान बंद कर अपने घर चले गए। वह दुकान की नकदी एक बॉक्स में रखते थे। बृहस्पतिवार की सुबह जब वह आए तो नकदी भरा बॉक्स चोरी हो चुका था। मामले की जानकारी पर अन्य दुकानदार भी एकत्रित हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। दुकान स्वामी अमित ने बताया कि चोर उनकी दुकान से 2.30 लाख रुपये की नकदी भरा बॉक्स चोरी कर ले गए हैं। उन्होंने बताया कि दो कर्मी उनकी दुकान पर काम करते हैं। पड़ौस पर लगे सीसीटीवी कैमरे चोरी की फुटेज मिली है। जिसमें 2:10 बजे चोरी घुसता हुआ दिखाई दे रहा है, वहीं 2:42 बजे वह बाहर निकल रहा है। उन्होंने पुलिस को चोरी की तहरीर दी है।
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि चोरी का शीघ्र खुलासा किया जाएगा। चोरी के साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।
[ad_2]
Source link