[ad_1]
चोरों ने दरोगा के घर की चोरी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में दरोगा के घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दीवार फांदकर घर में घुसे। लाखों रुपये के आभूषण, नकदी और मोबाइल फोन चोरी करके फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
घटना कोतवाली नगर थाना के मोहल्ला मयूर विहार निधौली रोड की है। अतुल कुमार ने बताया कि पिता उम्मेद सिंह वर्तमान में कासगंज कोतवाली में दरोगा के पद पर तैनात हैं। घर का निर्माण चल रहा है। दीवार आधी बनी हुई है। 18 अप्रैल की रात मैं, मेरा भाई अनुराग कुमार, अनुरोध यादव और मां निर्मला देवी लगभग 11 बजे खाना खाकर सो गए।
कमरे के बाहर गर्मी की वजह से कूलर चल रहा था। उसकी आवाज में चोरों के आने का पता नहीं चला। सुबह जागने पर पता चला कि घर में रखा लोहे का बक्सा, सूटकेस और मोबाइल फोन नहीं हैं। पता चला कि रात के समय चोर अधबनी दीवार फांदकर घर में घुस आए। बक्सा, सूटकेस व चार मोबाइल फोन चोरी कर ले गए।
लोहे के बक्से में कपडे, मां के सोने व चांदी के आभूषण और लगभग 1.68 लाख रुपये नकद रखे हुए थे। जबकि सूटकेस में तमाम जरूरी कागजात थे। कोतवाली नगर में तहरीर दे दी है। कोतवाली प्रभारी अरुण पवार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। टीम लगा दी हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
[ad_2]
Source link