[ad_1]
police demo
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के रकाबंगज थाना क्षेत्र के बिजलीघर चौराहे के पास चोरों ने रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान को निशाना बना लिया। लोहे की रॉड से शटर को उठाकर 18 लाख रुपये की नकदी ले गए। कपड़ो को हाथ भी नहीं लगाया। दुकान पर लगे कैमरे भी बंद थे। पुलिस मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान के प्रयास में लगी है। घटना से व्यापारियों में रोष है।
शाहगंज निवासी शोभराज रेडीमेड गारमेंट्स कपड़ों के होलसेलर हैं। बिजलीघर स्थित शिवाजी मार्केट में उनकी दुकान और गोदाम है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात को 11 बजे वह दुकान बंद करके घर गए थे। शनिवार सुबह 6 बजे वहां के एक स्थानीय निवासी ने उन्हें फोन किया। बताया कि दुकान का शटर उठा है। इस पर अपने बेटे के साथ दुकान पर पहुंचे। वहां देखा कि दुकान के बाहर एक लोहे की रॉड पड़ी है। शटर भी उठा हुआ है। इस पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के आने के बाद अंदर जाकर देखा तो भूतल पर कपड़े व सामान ठीक रखा था। पहली मंजिल पर जाकर देखा तो चोर अलमारी का लॉक तोड़कर करीब 18 रुपये ले गए हैं। रकाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
[ad_2]
Source link