[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के सिकंदरा स्थित बागला एन्क्लेव में एक चोर कोठी के अंदर से 30 सेकंड में स्कूटी चोरी करके ले गया। एक्टिवा की डिकी में 25 हजार रुपये भी रखे थे। कॉलोनी में लगे कैमरों में चोर कैद हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। चोरी करते चोर का वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सिकंदरा-बोदला रोड पर बागला एन्क्लेव है। छह सितंबर को घटना हुई थी। कॉलोनी में रहने वाले व्यापारी मोहित अग्रवाल की स्कूटी घर के अंदर खड़ी थी। शाम तकरीबन 05:16 बजे एक युवक आया। वह काले रंग की कपड़े पहने हुआ था। वह अपना चेहरा रुमाल से ढक रखा था। चोर एक्टिवा पर बैठा और लेकर चला जाता है।
इसकी जानकारी मोहित अग्रवाल की पत्नी को कुछ देर बाद कमरे से बाहर आने पर हुई। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए। घटना कैद हो गई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। एक्टिवा की डिकी में 25 हजार रुपये भी रखे हुए थे। थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
व्यापारी की पत्नी लेकर आईं थीं एक्टिवा
मोहित अग्रवाल की शास्त्रीपुरम में हार्डवेयर की दुकान है। घटना वाले दिन उन्हें पत्नी टिफिन देने दुकान पर आई थीं। उन्होेंने खाने के बाद टिफिन और 25 हजार रुपये देकर घर भेजा था। पत्नी ने घर आने के बाद एक्टिवा घर के अंदर खड़ा किया। वह अंदर चली गईं। इस दौरान गेट खुला रह गया। वह एक मिनट बाद वापस आईं तो एक्टिवा नहीं था। चोर कॉलोनी के गेट पर चेहरा खोलकर आया था। मगर, कॉलोनी में कैमरे लगे देखकर रुमाल से चेहरा ढक लिया। व्यापारी ने चोर को पकड़ने के लिए खुद ही प्रयास शुरू कर दिए हैं। वह कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देख चुके हैं। फुटेज भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल किए हैं।
[ad_2]
Source link