[ad_1]
women crime
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के बाकलपुर इलाके की एक महिला को टप्पेबाज शादी का न्योता देने के बहाने घर में घुसकर सोने की जंजीर की चपत लगा गया।
पीड़िता आशा पत्नी मुरारीलाल जाट निवासी वसुधा गार्डन, बाकलपुर ने बताया कि वह घर पर अकेली थी। तभी एक व्यक्ति शादी का कार्ड देने के बहाने से घर में आया। कहा, भाभी आपकी सोने की जंजीर अच्छी लग रही है। फोटो खींचकर बहन को भेजना है, जिससे कि वह भी इसी प्रकार की ले सके।
आशा के अनुसार उसने जंजीर उतारकर युवक को दे दी और खुद चाय बनाने चली गई। इसी दौरान युवक घर से फरार हो गया। इंस्पेक्टर थाना हाईवे उमेश चंद्र त्रिपाठी के अनुसार तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश जारी है।
[ad_2]
Source link