[ad_1]
सांड (फाइल फोटो)
– फोटो : amar ujala
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के जैतपुर के संजेती गांव में सोमवार की सुबह घर में घुसे सांड़ को भगाते समय टक्कर लगने से कच्चे मकान की दीवार गिर गई। मलबे में दबने से महिला की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
संजेती गांव के दामोदर ने पुलिस को बताया कि सोमवार को सुबह उसके कच्चे मकान में सांड़ घुस आया था। उनकी पत्नी सरोज उसे भगाने के लिए कमरे में घुस गई। वह सांड़ को बाहर निकाल रही थी, इसी दौरान सांड ने दीवार में टक्कर मार दी। इससे दीवार गिर गई और मलबे में सरोज दब गई। चीख पुकार पर पहुंचे लोग जब तक मलबा हटाते सरोज की सांसे थम चुकी थीं। सूचना पर जैतपुर पुलिस और मायके वाले भी पहुंचे। मायके वालों ने गांव में हंगामा भी किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मां की मौत से अनजान तीन मासूम
सरोज की मौत से 3 मासूम बेटियां दिव्या (5), रागिनी (3), नंदनी (8 माह) अनजान हैं। घर में मची चीख पुकार के बीच परिजन को ढांढस बंधाने के लिए पहुंच रहे लोग मासूमों को देखकर भावुक हो उठते हैं। सिर से मां का साया छिनने के बाद मासूमों की परिवरिश को लेकर भी परिजन चिंतित हैं।
[ad_2]
Source link