[ad_1]
अमेरिकी राजदूत की सुरक्षा में चूक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमेरिकी राजदूत एरिक माइकल गार्सेटी को फतेहपुर सीकरी स्मारक घुमाने वाले लपके को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे हिरासत में रखा गया है। अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद अमेरिकी राजदूत की सुरक्षा और प्रोटोकॉल में लगे अधिकारियों में खलबली मची तो गुलिस्तां पार्किंग में शनिवार को लपके नजर नहीं आए।
शुक्रवार को अमेरिका के राजदूत एरिक माइकल गार्सेटी परिवार के साथ सीकरी स्मारकों के भ्रमण के लिए पहुंचे थे। उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस भी मौजूद रही थी। इसके बावजूद एक कथित गाइड (लपका) शादाब उर्फ काले ने उन्हें स्मारक दिखाए। इसकी खबर जब अमर उजाला ने प्रकाशित की तो पुलिस हरकत में आई।
अमेरिकी राजदूत के प्रोटोकॉल में अवैध गाइड, लपके का प्रवेश उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक मानी गई। शादाब को पुलिस ने पकड़कर हिरासत में ले लिया। मामले में नायब तहसीलदार अमित मुद्गल ने बताया कि तहसील प्रशासन की ओर से जांच की जा रही है। रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।
एप्रूव्ड गाइड एसोसिएशन के शमशुददीन का कहना है कि वीआईपी के स्मारक भ्रमण के लिए पांच गाइडों की सूची बनी हुई है, फिर अवैध गाइडों को क्यों लगाया जा रहा है। यह सुरक्षा में चूक का मामला है।
तीन दिन पहले शपथ, फिर लपके का लिया साथ
फतेहपुर सीकरी स्मारक के आसपास सबसे ज्यादा लपके हैं। अवैध गाइडों के नाम पर लपके पर्यटकों के साथ लाखों रुपये की ठगी चादरपोशी के नाम पर कर चुके हैं। 13 फरवरी को थाना परिसर में 54 लपकों का सत्यापन कर उन्हें शपथ भी दिलाई गई थी। उसके बाद भी स्थानीय अधिकारियों ने अमेरिकी राजदूत के साथ लपके की ड्यूटी लगा दी।
[ad_2]
Source link