[ad_1]
सीबीएसई इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर बाहर निकलते परीक्षार्थी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
कासगंज में सोमवार को सीबीएसई के 12वीं के छात्रों की हिंदी विषय की परीक्षा हुई। तीन केंद्रों पर 445 परीक्षार्थी शामिल हुए। आठ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहले दिन हिंदी इलेक्टिव एवं हिंदी कोर विषय का पेपर हुआ। पेपर सरल आने से परीक्षार्थी खुश नजर आए।
परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। सघन जांच के बाद ही विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। जेपी पब्लिक एकेडमी में पंजीकृत सभी 136 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे। एनआर पब्लिक स्कूल में पंजीकृत 261 में से 259 ने परीक्षा दी। दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में पंजीकृत 56 परीक्षार्थियों में से 50 ही परीक्षा में शामिल हुए। चार परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे।
आसान रही व्याकरण
परीक्षार्थी अभिनव ने बताया कि पेपर में व्याकरण काफी सरल आया। अन्य प्रश्न भी सरल रहे, जिससे पेपर काफी अच्छा हो गया। अच्छे अंक से पास होने की उम्मीद है।
परीक्षार्थी अभिषेक सक्सेना ने बताया कि पेपर में पैराग्राफ में प्रश्न छांटकर उत्तर देने थे जो काफी सरल थे। पेपर सरल आने से काफी अच्छा हुआ। अच्छे अंक आने की उम्मीद है।
परीक्षार्थी श्वेता ने बताया कि हिंदी कोर के पेपर में लेख लिखने को दिया गया। लेख का विषय काफी सरल था। व्याकरण भी सरल आई। इससे पेपर अच्छा हुआ है।
परीक्षार्थी आर्यन ने बताया कि हिंदी कोर के पेपर में बहु विकल्पीय प्रश्न सरल आए। लेख व व्याकरण भी आसान थी। पेपर अच्छा होने से अच्छे अंक आने की उम्मीद है।
[ad_2]
Source link