[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Fri, 04 Nov 2022 23:48:13 (IST)
गुरू का ताल स्थित गुरू तेग बहादुर कॉलोनी में रहने वाले लिफ्ट कंपनी के मैनेजर का शव शुक्रवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फंदे पर लटका मिला. उनके कमरे के दरवाजे खुले हुए थे. पास ही रखी कुर्सी पर दोनों मोबाइल रखे हुए थे. मैनेजर का परिवार यहां से बाहर रहता है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
आगरा (ब्यूरो)। घटना थाना सिकंदरा क्षेत्र की है। गुरू का ताल स्थित गुरू तेग बहादुर कॉलोनी में रहने वाले कुलबीर सिंह नेगी एक वर्ष से किराए पर रह रहे थे। उनकी पत्नी और बच्चे दिल्ली में रहते हैं। कुलबीर की पत्नी सुबह उनके मोबाइल पर कर रही थीं। पति का फोन नहीं उठने पर पत्नी ने उनके कार्यालय में साथी कर्मचारियों को फोन किया। कर्मचारी ने मकान मालिक को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मकान मालिक अंदर गए तो कमरा खुला हुआ था। शव फंदे पर लटका रहा था।
#Agra के सिकंदरा में एक लिफ्ट कंपनी के मैनेजर का संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फंदे पर लटका मिला शव। कमरे के दरवाजे खुले हुए होने के साथ ही पास ही रखी कुर्सी पर दोनों मोबाइल रखे हुए थे। @AGRApolice #AgraNews pic.twitter.com/cIdZjMitsN
— inextlive (@inextlive) November 4, 2022
कंपनी मैनेजर का सुसाइड साजिश तो नहीं
मैनेजर का शव कमरे में पंखे से फंदे पर लटका हुआ था। पास में ही कुर्सी रखी थी, लेकिन वह गिरी नहीं थी। उनका एक पैर बेड पर टिका हुआ था। पास में ही दोनों मोबाइल चार्जिंग में लगे हुए थे। इसके अलावा कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। कमरे की परिस्थितियां साजिश की ओर इशारा कर रही थीं। क्योंकि खुदकुशी करने वाले की मानसिकता कमरा अंदर से बंद करने की होती है। मकान मालिक नरेन्द्र गंगवार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसने आसपास के लोगों से जानकारी की। पुलिस ने इस मामले मेें हर बिंदु से जांच शुरू कर दी है।
सभी ने की व्यवहार की तारीफ
मकान मालिक नरेन्द्र गंगवार ने पुलिस को बताया कि कुलबीर का व्यवहार काफी अच्छा था। वह सभी से अच्छी तरह से बातचीत करते थे। कंपनी के कर्मचारी और आसपास के लोग भी उनके व्यवहार की तारीफ करते नजर आए।
कॉल पर परिवार का जाना था हालचाल
घटना की सूचना पर मृतक कंपनी कर्मचारी का परिवार दोपहर दो बजे गुरु तेग बहादुर कॉलोनी में पहुंच गए, जहां पत्नी ने पुलिस को बताया कि कभी भी उनकी बातों से लगा नहीं कि वह तनाव में हैं। गुरुवार दोपहर को भी फोन से बात हुई थी, उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों के बारे में पूछा था। रोजाना की तरह कंपनी गए थे, शाम को मकान मलिक के परिवार के साथ बैठकर चाय पी और अपने कमरे में चले गए, सुबह उनका शव फंदे पर लटका मिला है।
मामला सुसाइड का है, परिजनों से भी पूछताछ की गई है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
आनंद कुमार शाही, थाना प्रभारी सिकंदरा
[ad_2]
Source link