[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Thu, 29 Jun 2023 02:21:02 (IST)
पुलिस अंकल पापा मेरी मम्मी की पिटाई कर रहे हैं. उन्हें बचा लो. मां को बचाने के लिए तीन किमी दौड़कर थाने पहुंचे मासूम ने थाना प्रभारी के सामने हांफते हुए जब ये आपबीती सुनाई, तो थाने में हर किसी का दिल पसीज गया. थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिसकर्मियों को बच्चे के साथ भेजा.
आगरा(ब्यूरो)। 11 वर्षीय सोनू (बदला हुआ नाम) बाह तहसील के गांव जेवरा का निवासी है। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे वह दौड़ते हुए थाना बासौनी पहुंचा। यहां थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार बैठे हुए थे। उन्होंने बच्चे को दौड़कर आते देख अपने पास कुर्सी पर बैठाया। बच्चा हांफ रहा था। हांफते हुए पुलिस से बोला, ‘अंकल पापा मम्मी को मार रहे हैं। उन्हें बचा लो। नशे में पापा रोज मम्मी को पीटते हैं। वह पीट रहे थे, तो मैंने रोकने की कोशिश की। लेकिन, पापा ने मुझे भी धक्का दे दिया। इस पर मैं मां को बचाने के लिए भागकर आपके पास आया हूं।
थाली उठाकर फेंक दी, फूंकनी से पीटा
थाना प्रभारी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बच्चे के साथ तत्काल पुलिसकर्मियों को भेजा। घर पर नशे में पिता हंगामा कर रहा था। उसके पिता को पुलिस थाने ले आई। थोड़ी देर में पत्नी भी थाने पहुंच गई। उसने पुलिस को बताया कि पति हरिओम ने घर में खाने की थाली फेंक दी। जब उसने इसका विरोध किया तो चूल्हे के पास रखी फूंकनी उठाकर पिटाई कर दी। पति आए दिन मारपीट करते हैं। हरिओम पिनाहट स्थित एक बैंक में संविदाकर्मी के रूप में तैनात है। अक्सर शराब के नशे में पत्नी से मारपीट करता है।
जेल न भेजने की लगाई गुहार
पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही तो पत्नी ने पुलिस से गुहार लगाई। जेल न भेजने की विनती की। इस पर थाना पुलिस ने पति को सख्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया। दोबारा इस तरह की हरकत करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
बच्चे ने मेरे पास आकर अपने पापा की शिकायत की। मैंने उससे पूरा मामला समझा। बच्चे के साथ पुलिस को भेजा और पिता को थाने में लाया गया। कुछ देर बाद मां भी थाने पहुंची। पत्नी ने पति के खिलाफ कार्रवाई ना करने की गुहार की। जिस पर पति को दोबारा इस तरह की घटना न करने की सख्त हिदायत दी गई।
वीरेंद्र कुमार, थाना प्रभारी, बासौनी
[ad_2]
Source link