[ad_1]
बांके बिहारी मंदिर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
सूर्य ग्रहण का असर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के दर्शन पर भी पड़ेगा। सूर्य ग्रहण के कारण मंदिर में दर्शन के समय में बदलाव किया गया है। इस बार ठाकुर बांकेबिहारी महाराज रात 1.30 बजे भक्तों को दर्शन देंगे। मंदिर के प्रशासनिक प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया कि 25 अक्तूबर को सूर्यग्रहण के कारण आराध्य के दर्शन की समय-सारणी में बड़ा बदलाव किया है।
रात में होगी राजभोग सेवा
मथुरा में ग्रहण के स्पर्श का समय सायं 04:37 बजे और मोक्ष का समय 06:29 बजे का है। ग्रहण के दस से बारह घंटे पहले यानि सामान्य सूतक वेध सुबह 6:00 से लग जाएंगे। चार घंटे पहले पूर्ण सूतक लगेंगे। ऐसे में दिन में होने वाली राजभोग सेवा रात में डेढ़ बजे शुरू होगी। रात 1.30 बजे दर्शन खुलने के बाद शृंगार आरती 1.40 बजे और राजभोग आरती 3.55 बजे होने के साथ सुबह चार बजे मंदिर के पट बंद होंगे।
ये भी पढ़ें – दिवाली की सुबह बड़ा हादसा: कासगंज में गैस सिलेंडर फटा, दो मंजिला मकान गिरा, युवक की मौत, तीन की हालत गंभीर
शयन आरती का ये रहेगा समय
उमेश सारस्वत ने बताया कि शाम को सूर्यग्रहण के बाद देर शाम लगभग 7.15 बजे मंदिर के पट श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। शयन आरती रात 9.25 बजे होगी। उन्होंने बताया कि इस बदली व्यवस्था को लेकर सेवायतों को नोटिस जारी किए गए हैं।
सूर्यग्रहण पर जन्मस्थान के पट रहेंगे बंद
अमावस्या 25 अक्तूबर को सूर्यग्रहण के कारण श्रीकृष्ण-जन्मभूमि के मंदिरों के पट बंद रहेंगे। सूर्यग्रहण मोक्ष के उपरांत सायं मंदिरों के शुद्धिकरण, पोशाक परिवर्तन के बाद सायं 7:30 बजे सभी मंदिरों के श्रीविग्रह की आरती, दर्शन, सेवा पूजा आदि होगी।
ये भी पढ़ें – Agra Crime: दिवाली की खरीदारी करने गए थे डॉक्टर, घर में हो गई लाखों की चोरी, डीवीआर भी ले गए चोर
[ad_2]
Source link