[ad_1]
निधिवन राज मंदिर में ठाकुर बांकेबिहारी के प्राकट्य स्थली का पंचामृत अभिषेक 350 किलो दूध, 150 किलो दही के अलावा बुरा, शहद और घी से किया गया। इसके बाद आगरा, नागपुर, पुणे, मथुरा और वृंदावन के बैंडों के भक्तिमय संगीत के बीच भव्य शोभायात्रा की शुरुआत हुई।
बिहार पंचमी पर ठाकुर बांकेबिहारी का अभिषेक होता है। इस विशेष अवसर पर ठाकुरजी जी को विशेष पीले रंग की पोशाक धारण कराई गई है। इस पोशाक की कीमत दो लाख रुपये बताई गई है। सेवायत प्रह्लाद वल्लभ गोस्वामी ने बताया कि ठाकुरजी को केसरयुक्त मूंग की दाल का हलवा भी निवेदित किया जाएगा।
ठाकुरजी के प्राकट्योत्सव को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था बदली गई है। इसके तहत वृंदावन में बाहरी वाहनों के प्रवेश रोक दिया गया है। यह व्यवस्था देर शाम तक लागू रहेगी। कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह के अनुसार छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेवल पार्किंग, यमुना एक्सप्रेस वे से वृंदावन के लिए आने वाले वाहन दारुख पर्किंग, पानीघाट तिराहे पर वाहनों को रोक दिया जाएगा।
मथुरा से आने वाले वाहनों को पागल बाबा मंदिर के पास नगर निगम की पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे। छटीकरा वृंदावन मार्ग पर माता वैष्णो देवी मंदिर के सामने , मल्टीलेवल पार्किंग, अन्नपूर्णा पार्किंग, प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा मोड़ पर पार्किंग बनाई गई है। स्थानीय नागरिक अपना पहचान पत्र दिखाकर अपने निवास के लिए जा सकते हैं। आपातकालीन वाहनों पर कोई भी प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
[ad_2]
Source link