[ad_1]
वृंदावन स्थित प्रियाकांतजू मंदिर में भक्तों पर फेंका जा रहा टेसू का रंग
– फोटो : VRINDAVAN
विस्तार
मथुरा के वृंदावन स्थित प्रियाकांतजू मंदिर में हाईड्रोलिक पिचकारी से टेसू का रंग बरसा तो होली गीतों पर नाचते श्रद्धालु-भक्तों का आनंद दोगुना हो गया। श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे के साथ रंग-गुलाल की खूब होली खेली। मंदिर से भक्तों में लड्डू-जलेबी का प्रसाद लुटाया गया। भागवताचार्य देवकीनंदन महाराज ने राधा-कृष्ण स्वरूपों के साथ फूलों की होली खेली। होली महोत्सव में कई कलाकार भी शामिल हुए।
रविवार को छटीकरा मार्ग स्थित ठा. श्री प्रियाकांतजू मंदिर में प्रात: देवकीनंदन महाराज ने युगल विग्रह को गुलाल लगाकर होली महोत्सव की शुरुआत की। कथा समापन के पश्चात मंदिर प्रबंधन ने सतरंगी होली की घोषणा की तो श्रद्धालु भक्त मंदिर में एकत्रित हो गए। रसिया गायन के बाद गोप-ग्वाल के बीच हास-परिहास की होली खेली गई। फिल्मी कलाकार पाखी हेगड़े एवं हास्य कलाकार टीम मृदुल ने भक्तों के बीच फूल और लड्डुओं की होली खेली।
लठामार और रंग गुलाल की होली के बाद देवकीनंदन महाराज ने मंदिर अट्टालिका पर विशेष रूप से लगाई गई हाइड्रोलिक पिचकारी से टेसू के रंग बरसाए। सुगंधित रंगों की बौछारें श्रद्धालुओं पर गिरीं तो सभी नृत्य करने लगे।
नैक आगे आ श्याम तोपे रंग डारूं…..नैक आगे आ…., होरी खेलूं रसभरी, प्रियाकांतजू संग… फाग खेलन आये, नटवर नंद किशोर….जैसे गीतों पर श्रद्धालु देर तक झूमते रहे। देवकीनंदन महाराज ने संदेश देते हुए कहा कि कन्हैया ने होली खेलकर सभी को एक रंग में रंग दिया। उन्होंने कहा कि यही प्रार्थना है कि अगली होली से पूर्व मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बन जाए।
[ad_2]
Source link