[ad_1]
तरुण के एफबी पोस्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के लॉयर्स कॉलोनी में तीन मौतों के बाद कई सवाल लोगों की जुबान पर हैं। जिस तरुण चौहान ने अपने 12 साल के बेटे और मां की हत्या के बाद अपनी जान दी वो सोशल मीडिया यूजर भी थे। फेसबुक पर पोस्ट कर दोस्तों के साथ खुशियां और गम भी शेयर करते थे।
तरुण चौहान के पिता अधिवक्ता मान सिंह चौहान की 6 अप्रैल 2023 को मौत हो गई। दूसरे दिन उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि आज वह अनाथ हो गए। उनकी याद में 12 अप्रैल को एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने सबसे अपने पापा का बनाया हुआ गार्डन, ऑफिस में रखी कुर्सी, उनकी फाइलें, हाथ में पहनने वाली घंडि़यों से लेकर उनसे जुड़ी हर चीज को याद किया। 2 मई को लिखा कि पापा वापस आ जाओ, आपका नालायक बेटा अकेला है। 19 मई को नई कार लाने के बाद सबसे पहले पापा को फोटो लगाकर पोस्ट में लिख कि आपका बेटा कार का मालिक हो गया है।
ये भी पढ़ें – मां की करुण पुकार: मेरे बेटू से एक बार मिला दो…12 साल के मासूम की मौत पर रोते-रोते हुई बेहोश; चीखों ने चीर दिया कलेजा
[ad_2]
Source link