[ad_1]
बाइक।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में टप्पेबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। एक घटना का खुलासा हो नहीं पाता तब तक दूसरी हो जाती है। यह पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई हैं। ऐसी ही एक घटना सोमवार को देखने को मिली। जब शहर शिवभजन बाइक से कासगंज जा रहे थे। एक युवक ने लिफ्ट मांगी। पीछे बैठा और जेब से एक लाख रुपये निकालकर चंपत हो गया।
पीड़ित शहर कोतवाली क्षेत्र के शांतिनगर का रहने वाला है। शिवभजन ने बताया कि बेटे की फीस देने कासगंज स्थित स्कूल जा रहे थे। रेलवे लाइन के पास एक युवक ने बाइक में लिफ्ट मांगी। कहा कि मुझे मिरहची तक जाना है। हमने उसे बैठा लिया। रास्ते में पता नहीं कब उसने जेब में रखे एक लाख रुपये पार कर दिए।
पुलिस तलाश में जुटी
मिरहची में वह उतर गया। जब हम कासगंज पहुंचे तो देखा कि जेब में रुपये नहीं हैं। यह देखकर उनके होश उड़ गए। वहां से वापस मिरहची आए तो वह युवक कहीं नहीं मिला। इसके बाद वह मिरहची थाना पहुंचे। उन्होंने अज्ञात टप्पेबाज के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। थाना प्रभारी केके लोधी ने कहा कि मामला दर्ज कर टप्पेबाज की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link