[ad_1]
तपन ग्रुप पर आयकर का छापा
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के खाद्य तेल और घी के निर्माता तपन ग्रुप पर आयकर सर्च की कार्रवाई 72 घंटे तक चली। बृहस्पतिवार की सुबह 8 बजे खत्म हुई सर्च के दौरान नकदी और बहुमूल्य धातु बरामद की गई है। ग्रुप के संचालकों ने विभाग के समक्ष 40 करोड़ रुपये समर्पण किए हैं। कार्रवाई 7 ठिकानों पर की गई। आगरा के अलावा अन्य क्षेत्रों के आयकर के अधिकारी इस जांच में शामिल रहे।
बड़ी तादाद में मिला विवरण
विभाग के संयुक्त निदेशक जांच के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में विभाग को बड़ी तादाद में विवरण मिला है। ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिनके आधार पर वास्तविक आय का आकलन किया जाएगा। जब्त किए गए लैपटॉप, कंप्यूटर आदि में से भी जरूरी जानकारियां मिल सकती हैं। अनुमान है कि इस सरेंडर से विभाग को बतौर टैक्स 10 करोड़ रुपये से भी अधिक की आय मिलेगी।
रीयल एस्टेट में किए निवेश
ग्रुप ने बड़ी तादाद में रीयल एस्टेट में निवेश किए हैं। विभाग की ओर से इसके साक्ष्य के लिए काफी प्रयास किया गया। कई प्रोपर्टीज के कागज खातों में चढ़े हुए थे। बाकी कुछ ऐसे प्रोपर्टीज में निवेश की आशंका है, जिसको ऊपरी तौर पर ही खरीद लिया गया। आयकर विभाग की टीमों ने हाल ही में शहर में कई स्थानों पर सर्च और छापे की कार्रवाई की हैं। हवाला कारोबारियों के यहां से भी 2.8 करोड़ रुपये की रकम पकड़ी गई थी।
[ad_2]
Source link