[ad_1]
शरद पूर्णिमा पर चांद जब धरती के सबसे करीब होता है, तो उसकी शीतल किरणें ताजमहल पर अठखेलियां करतीं नजर आती हैं. ताजमहल पर 'चमकी' के इस हसीन नजारे को देखने के लिए पर्यटक वर्ष भर बेकरारी से इंतजार करते हैं. इस बार 28 अक्टूबर (शनिवार) को शरद पूर्णिमा है. इसके सभी 400 टिकट ऑनलाइन बुक हो चुके हैं. टिकट बुक नहीं करा पाने वाले पर्यटकों में मायूसी है. ऐसे पर्यटक यमुना पार मेहताब बाग स्थित ताज व्यू प्वाइंट से ताज रात्रि दर्शन कर सकते हैं.
[ad_2]
Source link