[ad_1]
व्यापारियों ने एडीएम प्रोटोकॉल को सौंपा ज्ञापन
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के ताजगंज के 10 हजार से अधिक परिवार बेरोजगार हो जाएंगे। ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में हमारे काम धंधे उजड़ जाएंगे। हमें बचाइए, कोई रास्ता निकालिए, ताकि हमारा परिवार भी पलता रहे। ये गुहार मंगलवार को कलेक्ट्रेट में ताजगंज के व्यापारियों ने लगाई। डीएम से मिलने पहुंचे व्यापारियों को मायूस लौटना पड़ा। डीएम के न मिलने पर एडीएम प्रोटोकॉल को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में सभी व्यावसायिक गतिविधियां बंद करने के आदेश आगरा विकास प्राधिकरण को दिए हैं। प्राधिकरण ने 500 से अधिक प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए हैं। 17 अक्तूबर तक व्यवसाय बंद करने की मोहलत दी है, उसके बाद पुलिस-प्रशासन प्रतिष्ठानों को बंद कराएगा।
एडीएम प्रोटोकॉल को सुनाई व्यथा
इसके विरोध में प्रभावित व्यापारियों ने ताजगंज डेवलपमेंट फाउडेंशन के नाम से संघर्ष समिति बनाई है। चरणबद्ध आंदोलन के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट में डीएम को ज्ञापन देने पहुंचे। डीएम एक बैठक में बाहर गए हुए थे। उनकी अनुपस्थित में एडीएम प्रोटोकॉल हिमांशु गौतम को व्यापारियों ने अपनी व्यथा सुनाई।
[ad_2]
Source link