[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Thu, 25 Jan 2024 00:49:59 (IST)
ताज महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं. आयोजन भव्य हो इसके लिए कमिश्नर रितु माहेश्वरी की ओर से लगातार दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं. बुधवार को कमिश्नरी में बैठक कर उन्होंने कलाकारों को ए, बी व सी कैटेगरी में उनकी लोकप्रियता व वरिष्ठता के आधार पर वर्गीकृत करने, कार्यक्रम विवरणिका शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए
आगरा(ब्यूरो)।। टेंडर में भाग लेने वाली तीन कंपनियों से 50-50 कलाकारों के रेट ले लिए जाएं। बजट के अनुरूप जिसके रेट कम हों उसका कार्यक्रम तय किया जाए।
कम बचा है समय
कमिश्नर ने कहा कि महोत्सव में अब अधिक समय नहीं बचा है। 17 से 27 फरवरी तक होने वाले महोत्सव में प्रस्तुति में नए व स्थानीय कलाकारों के साथ उभरती हुई प्रतिभाओं को अधिक से अधिक अवसर दिया जाए। मिनट टू मिनट कार्यक्रम तैयार किया जाए। मंडलायुक्त ने महोत्सव के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने इंटरनेट मीडिया में प्रतिदिन पांच से छह पोस्ट किए जाने और उस पर हिट बढ़ाने को प्रयास करने निर्देश दिए। स्टाल आवंटन की व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने एक फरवरी को होटल ताज खेमा में प्रस्तावित बैठक से पूर्व पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, सीडीओ ए। मनिकंडन, संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश चंद्र मिश्र मौजूद रहे
बाइक व कार रैली होगी
महोत्सव में बाइक व कार रैली, हाट एयर बैलून, पतंग महोत्सव, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी एग्जीबिशन, पुष्प प्रदर्शनी भी होंगी। ताज व्यू गार्डन पर होने वाली पुष्प प्रदर्शनी में उच्च कोटि के फूलों की प्रजाति लगाने के निर्देश कमिश्नर ने दिए। ग्यारह सीढ़ी उद्यान में पतंग महोत्सव और हाट एयर बैलून की उड़ान महोत्सव की शुरुआत में कराने के लिए एडीए को निर्देश दिए गए। सूर सरोवर पक्षी विहार में पक्षी प्रेमियों के लिए वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी एग्जीबिशन के लिए गाइडों से संपर्क करने के निर्देश वन विभाग को दिए गए।
[ad_2]
Source link