[ad_1]
खाली कुर्सी (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताज महोत्सव इस बार खाली कुर्सियों का महोत्सव साबित हो रहा है। सूरसदन, सदर बाजार से लेकर शिल्पग्राम तक कुर्सियां खाली हैं। कलाकारों की कद्र हो रही न कद्रदानों की। कार्यक्रम स्थल वीआईपी और अधिकारियों के पिकनिक स्पॉट बनकर रह गए हैं। वीआईपी को चाय-नाश्ता परोसा जा रहा है, जबकि मेहमानों को पानी तक सर्व नहीं किया जा रहा है।
सूरसदन में नाट्य उत्सव भी फीका रहा। प्रचार-प्रसार के अभाव और अव्यवस्थाओं के कारण दर्शक नहीं पहुंचे। जबकि नाट्य उत्सव में राष्ट्रीय स्तर से कलाकार बुलाए गए। लाखों रुपया खर्च हुआ। मगर, दर्शक नहीं आए। जिन कालाकारों ने मंचन किया, वो तालियों के लिए तरस गए। हालांकि अधिकारियों के रुआब में कोई कमी नहीं रही। सूरसदन में मंचन के दौरान खूब चाय-नाश्ता परोसा गया। इससे मंच पर प्रस्तुति दे रहीं जानी-मानी कलाकार हिमानी का ध्यान भंग हो गया, मगर वह मन मसोस कर रह गईं। डॉ. ज्योत्सना शर्मा ने बताया कि ताज महोत्सव इस बार सिर्फ अधिकारियों का महोत्सव बन कर रह गया। जिससे राष्ट्रीय कलाकारों के सामने शहर की छवि खराब हुई। जन प्रहरी संस्था संयोजक नरोत्तम सिंह ने कहा कि अधिकारियों ने अपनी मौज-मस्ती के लिए ताज महोत्सव में करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाया है। सदर बाजार का मुक्ताकाशीय मंच की कुर्सियां भी सात दिन से भर नहीं सकीं। यही हाल, शिल्पग्राम का रहा।
ग्यारह सीढ़ी पार्क से नहीं उड़ेगा हॉट एयर बैलून
महताब बाग स्थित ग्यारह सीढ़ी पार्क से हॉट एयर बैलून उड़ान नहीं भरेगा। नो फ्लाइंग जोन में अनुमति नहीं मिली। ऐसे में खुले आसमान से ताजमहल का दीदार का इंतजार कर रहे सैलानी मायूस हैं। ग्यारह सीढ़ी पार्क से 20 किमी. दूर कुबेरपुर से सोमवार को दूसरी बार हॉट एयर बैलून ने सांकेतिक उड़ान भरी। आगरा विकास प्राधिकरण और हॉट एयर बैलून कंपनी की लापरवाही से ताज महोत्सव में जिस हॉट एयर बैलून को मुख्य आकर्षण कहा जा रहा था वो फीका पड़ गया। जानकारों का कहना है कि हॉट एयर बैलून का हाल भी हेलिकॉप्टर सेवा जैसा होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 दिसंबर को हेलिकॉप्टर सेवा का उद्घाटन किया था। जिसके बाद एक भी दिन हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। हॉट एयर बैलून की उड़ान 18 फरवरी से ग्यारह सीढ़ी पार्क में शुरू होनी थी। वायु सेना से ताजमहल के आस-पास नो फ्लाइंग जोन में हॉट एयर बैलून राइड की अनुमति नहीं मिली।
कमेटी के सामने टूटे नियम
ग्यारह सीढ़ी पार्क में रविवार को गजल संध्या के दौरान इवेंट इम्पैक्ट असिस्टमेंट कमेटी के सामने ही नियम टूटे। अफसर कार से पार्क में पहुंचे। सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा सचिव अनिल शर्मा का कहना है जब आला अधिकारी ही नियम को तोड़ेंगे तो फिर जनता से क्या उम्मीद की जाएगी।
[ad_2]
Source link