[ad_1]
ताज महोत्सव 2022
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजमहल के आंगन में विश्व बंधुत्व की थीम पर सोमवार से ताज महोत्सव का आगाज होगा। शिल्प, कला और संस्कृति के इस महोत्सव में बॉलीवुड सिंगर अमित मिश्रा के सुरों से पहली शाम सजेगी। मुख्य आयोजन मुक्ताकाशीय मंच पर होंगे। इसके अलावा सदर बाजार, आई लव सेल्फी प्वाइंट, सूरसदन और जोनल पार्क में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी।
कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय शाम 5.30 बजे महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। एक मार्च तक चलने वाले महोत्सव के लिए कलाकार तय हो गए हैं। तू ही तो यार बुल्लेया… मुर्शिद मेरा गीतों से मशहूर हुए अमित मिश्रा सोमवार रात आठ बजे से शिल्पग्राम में सुरों का जादू बिखरेंगे। संयुक्त निदेशक पर्यटन अवनीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि महोत्सव में अरुणिता किंज, पवनदीप की जोड़ी के अलावा मैथिली ठाकुर, हर्षदीप कौर की प्रस्तुतियां होंगी। अन्य कलाकारों में सचेत टंडन व परंपरा के अलावा इंडियन ओसियन बैंड, वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
ये होंगे कलकार
-20 फरवरी को अमित मिश्रा
-21 फरवरी को इंडियन ओसियन बैंड
-22 फरवरी को सचेत टंडन और परंपरा
-23 फरवरी को वारसी ब्रदर्स की कव्वाली
-24 फरवरी को साधो बैंड
-25 फरवरी को पवनदीप और अरुणिता
-26 फरवरी को वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम
-27 फरवरी को मैथिली ठाकुर
– 28 फरवरी को खेते खान
-1 मार्च को हर्षदीप कौर
[ad_2]
Source link